वाल्मीकि युवा मंच,उदयपुर
संबंद्धता:-नैतिक सेवा संस्थान,उदयपुर(रजि.)


वाल्मीकि समाज के उत्थान हेतु प्रयासरत संगठन
वाल्मीकि युवा मंच,उदयपुर का परिचय
वाल्मीकि युवा मंच,उदयपुर की स्थापना वर्ष 2012 मैं की गई थी,वाल्मीकि युवा मंच,उदयपुर उदयपुर शहर में निवासरत वाल्मीकि समाज के जागरूक युवाओं द्वारा बनाया गया संगठन है जो वाल्मीकि समाज को संगठित करने उनमे एकता बनाये रखने,समाज के बच्चो को शिक्षा एंव रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ाने तथा बेहतर शिक्षा,सुविधा एंव मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए स्कूल एंव हॉस्टल खोलने के लिए निरंतर प्रयासरत है। वर्ष 2020 में वाल्मीकि युवा मंच,उदयपुर के साथियों द्वारा नैतिक सेवा संस्थान,उदयपुर के नाम से संस्थान का रजिस्ट्रेशन करवाया गया जिसके अंतर्गत या उसकी शाखा/एफिलिएशन के तहत वाल्मीकि युवा मंच,उदयपुर सामाजिक कार्यो को निरन्तर कर रहा है


उद्देश्य
शिक्षा कार्यक्रम


वाल्मीकि समाज के जरूरतमंद बच्चों को क्षेत्रीय स्तर पर संस्थान द्वारा कोचिंग सेंटर व लाइब्रेरी की सुविधा उपलब्ध करवाना तथा उनके जीवन को बेहतर मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए प्रयास करना।


हॉस्टल सुविधा
वाल्मीकि समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओ को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने,दूर दराज से प्रतियोगी परीक्षाएं देने आने वाले समाज के छात्र-छात्राओ को बेहतर सुविधा तथा उचित वातावरण उपलब्ध करवाने की दृष्टि से सुन्दर एंव सुरक्षित हॉस्टल की स्थापना करने का प्रयास करना।
वाल्मीकि समाज के बच्चे जो किसी कारणवश शिक्षा ग्रहण नही कर पाते है उनके लिए प्राथमिक एंव माध्यमिक स्कूलों का निर्माण कर शिक्षा से दूर जरूरतमंद बच्चो को शिक्षा प्रदान करवाने के लिए प्रयास करना।
स्कूल निर्माण




रोजगार सहायता
वाल्मीकि समाज के बेरोजगार व्यक्तियों,युवक-युवतियों एंव गृहणियों को ट्रेनिंग सेंटरों की स्थापना करवाकर स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने का प्रयास करना।
वैवाहिक रिश्ते

